नयी दिल्ली। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपनी सगाई  की घोषणा सोशल मीडिया पर की है।  टेनिस स्टार सेरेना ने बताया कि उन्होंने रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई कर ली है। 35 साल की सेरेना ने रेडिट पर अपनी सगाई की जानकारी एक कविता के जरिए दी। सेरेना ने कविता में लिखा है कि एलेक्सिस उन्हें रोम ले गए जहां वह पहली बार उनसे मिली थीं। उन्होंने लिखा है कि एलेक्सिस ने यहीं पर उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया और उन्होंने हां कर दी।

बिजनेसमैन एलेक्सिस सेरेना से दो साल छोटे हैं। दोनों की शादी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। सेरेना और एलेक्सिस पहली बार नवंबर 2015 में सेन फ्रांसिस्को के एक रेस्टोरेंट में मिले थे तब से दोनों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी सेरेना के लिए यह साल खास रहा है क्योंकि इसी साल उन्होंने सातवां विंबलडन एकल खिताब जीता और 22वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब भी अपने नाम किया।

एजेंसी

 

        
        
error: Content is protected !!