लद्दाख,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री,सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ,सीडीएस, जनरल बिपिन रावत, भारतीय सेना,Defense Minister Rajnath Singh,

लद्दाख : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उन्होंने लद्दाख़ पहुँच कर सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया और लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जाँबाज़ जवानों एवं अधिकारियों से बातचीत की। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना के साथ लेह पहुंचे है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्टाकना (लेह) में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया। तीनों वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जायजा लिया।

भारतीय सेना के जाँबाज़ जवानों एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए र​क्षा मंत्री ने कहा कि हम अशांति नहीं चाहते,शांति चाहते हैं। हमने कभी दुनिया के किसी देश के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की,लेकिन अगर दुनिया की कोई ताकत हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी उसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी अब तक बातचीत की प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए। कहाँ तक हल होगा इसकी गारंटी नहीं दे सकता। लेकिन इतना यक़ीन मैं ज़रूर दिलाना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती, उस पर कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता।

र​क्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन की सेना के जवानों के बीच हाल में जो कुछ हुआ। आप लोगों ने केवल भारत की सीमा की सुरक्षा नहीं की है बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सम्मान की सुरक्षा भी की है।

By vandna

error: Content is protected !!