बरेली। कहने को तो चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन चाइनीज मांझे का कहर लोगों पर लगातार जारी है। चाइनीज मांझे से अब तक अनेक लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। आज सोमवार को भी दो लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। सुबह स्कूल जाते वक्त एक बच्ची की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। वहीं चौपला पुल पर कलक्ट्रेट के एक क्लर्क की भी चाइनीज मांझ से गर्दन कट गई। बुरी तरह जख्मी दोनों लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सोमवार सुबह प्रातः अक्षय सक्सेना निवासी 172 मढ़ीनाथ की छोटी 5 साल की बच्ची मढ़ीनाथ ओवरब्रिज से गुजरकर अपने स्कूल (पुलिस मॉडर्न स्कूल ) अपने भाई के साथ जा रही थी। इसी दौरान मढ़ीनाथ पुल पर चाइनीज मांझा बच्ची की गर्दन को काटता चला गया। बताते हैं कि मांझे से गर्दन कटने से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। किसी ने तत्काल ही परिजन को सूचना दी तो उन्होंने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे के गर्दन में 20 टांके आये हैं।
दूसरी घटना में चौपला ओवर ब्रिज पर कलक्ट्रेट में क्लर्क सुनील माहेश्वरी भी चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से बुरी तरह घायल हो गये। वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर मंदिर जा रहा थे। पुल से गुजर रहे एक व्यवसायी की मदद से उन्हें गंभीर हालत में गंगा चरण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन घटनाओं की जानकारी होने पर जब सिटी मजिस्ट्रेट ने चाइनीज मांझा की तलाश में छापेमारी भी की।