एरिजोना (अमेरिका)। (Corona Virus in America) आंखों से नजर नहीं आने वाले एक वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को “बेचारा” बनाकर रख दिया है। “महामारी का काफिला” न्यूयार्क से होता हुआ एरिजोना पहुंच गया है। कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों के दम तोड़ने की रफ्तार इतनी तेज है कि मुर्दाघरों में जगह नहीं बची है। टेक्सास काउंटीज ने शवों को रखने के लिए कूलर और रेफ्रिजरेटर लगे ट्रकों के लिए ऑर्डर दिया है।
यह जानकारी यहां के अधिकारी ने गुरुवार को दी। एरिजोना के मैरिकोपा काउंटी में 14 कूलर लाये गए ताकि 280 से अधिक शवों को रखा जा सके। टेक्सास में 5 रेफ्रिजरेटर युक्त ट्रेलर लाये गए ताकि 180 शवों से अधिक शवों को सुरक्षित रखा जा सके।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो रही रही है। टेक्सास में सैन एंटोनियो (San Antonio) और बक्सर काउंटी (Bexar County) ने पांच रेफ्रिजरेटर युक्त ट्रेलर का अधिग्रहण किया जिसमें 180 शवों को रखा जा सकता है क्योंकि यहां के अस्पतालों के मुर्दाघरों में जगह नहीं बची है। एंटोनियो मेट्रो हेल्थ असिस्टेंट डायरेक्टर मारियो मार्टिनेज ने यह जानकारी एक वीडियो मैसेज में दी।
अप्रैल में न्यूयार्क ने दर्जनों रेफ्रिजरेटर वाले ट्रेलर का इस्तेमाल किया क्योंकि यहां हर दिन कोविड-19 के कारण 700 से अधिक लोगों की मौत हो रही थी। जून में मैरिकोपा ( Maricopa) में संक्रमण का आंकड़ा 3 हजार पहुंच गया। मरने से पहले मरीज कुछ ही हफ्ते अस्पताल में भर्ती रह पाते थे।