चेन्नई । भारतीय वायु सेना के एलसीए तेजस विमान की उड़ान के दौरान मंगवलवार को एक बड़ा हादसा होने से बचा। दरअसल, उड़ान के दौरान तेजस का फ्यूल टैंक तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस के पास खेत में गिर गया। गनीमत यह रही कि यह फ्यूल टैंक आबादी वाले क्षेत्र में नहीं गिरा, अन्यथा आग लगने की स्थिति में जान-माल भारी क्षति हो सकती थी।
तेजस भारत में ही विकसित किया गया हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) हैं। वायुसेना ने वर्ष 2017 में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 83 तेजस विमान हासिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था। कई अन्य देशों ने भी इस विमान को खरीदने में रुचि दिखाई है।