बरेली। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में शनिवार को पूरे बरेली शहर में सेनेटाइज बजारों एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी। इसके लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नगर निगम के 12 वाहनों को बाजारों एवं कामर्शियल काम्प्लेक्सेज तथा अन्य स्थानों पर सैनेटाइजेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।