बरेली। कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रकोप से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने को बरेली के बाजार में यमराज और चित्रगुप्त घूमे। लोगों से मिले और उन्हें बताया कि मास्क लगायें, फिजिकल डिस्टेन्सिंग रखें और सेनेटाइजर का उपयोग करें।
बताया कि लोग मास्क बिना लगाये और बिना काम के घर से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। वे बीमारी यानि कोरोना को दावत दे रहे हैं। इसके अलावा अभिवादन के लिए लोगों से हाथ मिलाना या फिर दूरी न बनाना भी कोरोना को खुला निमंत्रण है। यमराज और चित्रगुप्त के रूप में दयादृष्टि रंगविनायक रंगमण्डल के कलाकार पब्लिक के बीच जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
यमराज, चित्रगुप्त लोगों को समझा रहे हैं, साथ ही मस्क न लगाने वालों को अपने अंदाज में डांट भी रहे हैं। दयादृष्टि रंगविनायक रंगमण्डल कलाकारों में यमराज का किरदार निभा रहे- धर्मवीर सागर, चित्रगुप्त के किरदार में राजेंद्र सक्सेना, साथी- पंकज कुमार मौर्य, दानिश खान, शोभित गंगवार, राहुल, अभिषेक राजोरिया, मयंक गुजराल, बृजेश तिवारी, इसराफिल राशमी, आदि कलाकार सभी जनता को जागरूक कर रहे हैं।
yamraj-took-to-the-streets-with-chandragupta-to-save-from-corona