बरेली। बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 53 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 892 पहुंच गयी है। आज आईवीआरआई से आई 648 सैम्पल्स की रिपोर्ट में 53 पॉजिटिव आये हैं। जिले में अब तक 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
प्रभारी जिला सर्विलांस अधिकारी कोविड 19 डॉ अशोक कुमार के अनुसार अब तक कोरोना को मात देकर 337 लोग सही होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल बरेली 506 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि आज ही कोरोना संक्रमित पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल एवं एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम को दिल्ली रेफर किया गया है।