नई दिल्ली। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय दवारा इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी की बैट से पिटाई करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी नाराजगी जताई है। मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमत्री मोदी ने कहा, “ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए। मैं इसलिए खून-पसीना नहीं बहा रहा कि किसी का बेटा होने पर कोई मनमानी करे। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। बेटा चाहे किसी का भी हो, उसे कुछ भी मनमानी करने की छूट नहीं है।”

आपको याद होगा कि जर्जर मकानों को तोड़ने आए नगर निगम के एक दल में शामिल एक अधिकारी की आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बैठ से पिटाई कर दी थी। इस मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें चार दिन तक जेल में रहना पड़ा था। आकाश के रिहा होने पर मामला और भी बढ़ गया और जगह-जगह नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके रिहा होने पर विरोध जताया।

आकाश के जेल से छूटने के बाद उनके समर्थकों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने पर मामला काफी गर्मा गया। हालंकि आकाश और उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

error: Content is protected !!