लुधियाना/लखनऊ। कोरोना वायरस ने बहुतकुछ बदल दिया है। खरीदारी के तरीके से लेकर शिक्षा और धार्मिक कर्मकांड तक सभी में काफी बदलाव देखा जा रहा है। गंगाजल का सनातन धर्म में अत्यंत महत्व है। इसी के मद्देनजर सरकार ने अब डाकखानों में गंगाजल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। तीर्थस्थलों की यात्रा बंद होने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 

लुधियाना के प्रधान डाकघर के अधीक्षक नरिंदर सिंह ने सोमवार को एक समाचार एजेंसी को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने के मद्देनजर अब सरकार डाकखानों में गंगाजल मुहैया कराएगी। इसके लिए कंपनियों के साथ टाइअप किया गया है कि किसी भी शहर में रहने वाले लोगों की मांग के अनुसार कंपनी एक बोतल गंगाजल 30 रुपये में उपलब्ध कराएगी। कोई भी आर्डर देकर गंगाजल मंगा सकता है। नरिंदर सिंह ने कहा कि यदि किसी को गंगाजल चाहिए तो वह अपने निकट के डाकखाने से ले सकता है या फिर आर्डर करके अपने घर मंगवा सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने 10 अक्टूबर 2019 को एक प्रमुख समाचारपत्र को बताया था कि उनका विभाग एक नवंबर 2019 से प्रदेश के 360 डाकघरों में गंगोत्री और हरिद्वार का गंगाजल उपलब्ध कराएगा। सिन्हा ने जब यह घोषणा की थी, उस समय यूपी के 72 डाकघरों में गंगाजल मिल रहा था। हालांकि प्रचार-प्रसार के अभाव में यह घोषणा जमीनी स्तर पर परवान नहीं चढ़ सकी।

 

error: Content is protected !!