जम्मू। (Amarnath Yatra-2020 canceled) देवाधिदेव महादेव के भक्त इस साल हिम-शिवलिंग के दर्शन नहीं कर पाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा-2020 रद्द कर दी गई है। पिछले साल भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में बंद करना पड़ा था। अमरनाथ यात्रा इससे पहले हर साल जून में शुरू होती थी।

उम्मीद थी कि इस बार की अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। इसी उम्मीद के चलते शुक्रवार को यात्रा के लिए “प्रथम पूजा” भी आयोजित की गई थी। लेकिन, मंगलवार को अमरनाथज श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने यात्रा को रद्द करने की घोषणा कर दी। इससे पहले अप्रैल में भी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से पवित्र गुफा की यात्रा को रद्द करने की बात कही गई थी। इसको लेकर बकायदा प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। इसके कुछ समय बाद ही जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने यात्रा रद्द करने का आदेश वापस ले लिया था। हर

अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अमरनाथ यात्रा के लिए हर साल अप्रैल के पहले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है, हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड वर्ष 2000 में बनाया गया जिसके अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल (अब उपराज्यपाल) होते हैं।

error: Content is protected !!