लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के सामने शुक्रवार शाम को आत्मदाह करने वाली अमेठी की महिला सोफिया ने मंगलवार को देर रात सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। करीब 40 प्रतिशत झुलसी उसकी बेटी गुड़िया अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
अमेठी जिला प्रशासन और पुलिस पर अनदेखी का गंभीर आरोप लगाते हुए जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली सोफिया (56) और उसकी बेटी गुड़िया (28) ने शुक्रवार शाम को लखनऊ में लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार सोफिया 80 जबकि गुड़ियां 40 प्रतिशथ झुलस गई थी। सोफिया ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, महिला की शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। सेप्टीसीमिया की वजह से रात 12 बजे के करीब मौत हो गई।
शुरुआती जांच में ही इस घटना के पीछे बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि एआईएमआईएम (ओवौसी की पार्टी) के अमेठी जिलाध्यक्ष कदीर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल ने मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था। इस काम में सोफिया की एक रिश्तेदार आसमा और उसका बेटा सुल्तान भी शामिल था। पुलिस ने कदीर को अमेठी जबकि आसमा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ और अमेठी में कोतवाल समेत सात पुलिसवालों को निलंबित भी किया गया है।
सुजीत पांडेय ने बताया कि उकसाने वाले चारों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। कांग्रेसी नेता मोबाइल फोन बंद करके फरार है। पुलिस उसकी और सुल्तान की तलाश में दबिश दे रही है। उन्होंने बताया लोकभवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों वारदात की भनक नहीं लगी। मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाने में भी विलंब हुआ।
प्रथमदृष्टया लापरवाही पाए जाने पर दरोगा विजय कुमार, मुख्य आरक्षी इंद्रजीत तथा महिला आरक्षी ज्योत्सना और वंदना को निलंबित करके जांच की जा रही है। मां-बेटी की शिकायत की अनदेखी करने के आरोप में अमेठी के एसपी ने जामो के कोतवाल, हल्का दरोगा और बीट हेड कांस्टेबल को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया।
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से रात में ही सोफिया के घर पहुंचकर पूरेमामले की जानकारी हासिल की। एसपी ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच एएसपी को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है।