बरेली। कुख्यात बदमाशों की तरह प्रत्येक थाने के भ्रष्ट पुलिस वालों को भी चिन्हित कर टॉप टेन की सूची बनाई जाये। उसे थानों में लगवाने के साथ ही अखबारों में भी प्रकाशित कराया जाये। बगैर पुलिस की मिलीभगत के कोई संगठित अपराध नहीं हो सकता। यह बात कहते हुए BLP विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने DIG को एक चिट्ठी लिखी है। इस पर डीआईजी ने खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मियों की कुंडली तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश भर में खनन, पशु तस्करी, जुआ, सट्टा अवैध शराब, ठेकों में माफियागिरी करने वालों और राजनीतिक कनेक्शन वाले बदमाशों की टॉप-10 की सूची तैयार की जा रही है।
बगैर पुलिस की मिलीभगत, अपराध नहीं कर सकता बदमाश
इसी क्रम में भाजपा के बिथरी से विधायक राजेश मिश्रा ‘‘पप्पू भरतौल’’ ने कहा कि बदमाश पुलिस की बगैर मिलीभगत के अपराध नहीं कर सकता। सट्टा, जुआ और खनन कराने से लेकर तमाम अपराधों में पुलिस कर्मियों की बराबर की हिस्सेदारी रहती है।
पप्पू भरतौल का कहना है कि बदमाशों के साथ भ्रष्ट, बेईमान और काली कमाई करने वाले पुलिस वालों की भी सूची बनाई जाये। और ठोस कार्यवाही की जाए जिससे वाकई जिले में न्याय व्यवस्था स्थापित हो सके और जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
MLA पप्पू भरतौल ने डीआईजी राजेश पांडेय से मिलकर अपनी बात रखी। इस पर डीआईजी ने उन्हें कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया है।
वायरल हो रही चिठ्ठी
बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का डीआईजी को लिखी चिठ्ठी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये पत्र दो दिन पुराना है, जो भाजपा विधायक ने डीआईजी बरेली को भेजा था। इसी पत्र में अपराधियों से मिलीभगत कर उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान कर लिस्ट बनाने के बाद उन पर कार्रवाई की बात कही गयी है।
रेंज में दागदार पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार और अपराधियों से सांठगांठ के आरोप पाये गये तो उन्हें बर्खास्त भी किया जायेगा। -राजेश पांडेय, डीआईजी बरेली रेंज