बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भी 49 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बरेली जिले में अब तक 1041 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। 502 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल बरेली जिले में एक्टिव केस 504 हैं। सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने ये जानकारी दी।