बरेली। बरेली जिले में शुक्रवार को 34 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। आज 34 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बरेली में कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 1245 पहुंच गयी। इसके अलावा फिलहाल कोरोना एक्टिव केस 741 हैं और 462 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों मौत हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दी जानकारी।