बरेली। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2 और मरीजों ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इन दोनों का कोविड-19 एल-2 अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सूचना मिलने के बाद प्रशासन को अंतिम संस्कार के संबंध में जानकारी दी गई। जिले में अब तक कुल 49 कोरोना प़ॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ वीके शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में भर्ती प्रेमनगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनको सांस लेने में तकलीफ और  सीने में दर्द की परेशानी थी। कई दिन से बुखार भी था। इसी अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के परिवीरजनों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका है।

गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार को भी 2 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!