exo-planet,पृथ्वी,Proxima-b ,ESPRESSO स्पेक्ट्रोग्राफ,स्पेक्ट्रोग्राफ HARPS ,प्रॉक्सिमा सेंटॉरी,Astronomy & Astrophysics journal ,

Science & Technology Desk: वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के समान ग्रह (exo-planet) Proxima-b के होने की पुष्टि की है, यह ग्रह सूर्य के सबसे नजदीकी तारे की परिक्रमा करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि Proxima-b पृथ्वी के द्रव्यमान का 1.17 गुना है और ये 11.2 दिनों में अपने तारे प्रॉक्सिमा सेंटॉरी की परिक्रमा कर लेता है।

प्रोक्सिमा सेंटॉरी, सूर्य से 4.2 प्रकाश वर्ष दूर है। इससे पहले, वैज्ञानिकों ने HARPS मापों का उपयोग करते हुए कहा था कि इसका द्रव्यमान 1.3 था। जिनेवा विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञान विभाग के शोधकर्ता और शोध के लेखक क्रिस्टोफ़ लोविस ने कहा- ‘प्रॉक्सिमा बी सभी ज्ञात exo-planet में बेहद खास है। ये हमारे सबसे निकटतम exo-planet में से एक है, आकार में स्थलीय है, और रहने योग्य क्षेत्र में है।’

2016 में HARPS द्वारा प्राप्त स्पष्ट पहचान के बावजूद, नए और शक्तिशाली ESPRESSO की पुष्टि की भी जरूरत थी जिससे अगर थोड़ा बहुत संदेह भी हो तो उसे दूर किया जा सके। ESPRESSO चिली की ऑब्जर्वेटरी में एक नई पीढ़ी का स्पेक्ट्रोग्राफ है, जो HARPS की तुलना में तीन गुना ज्यादा सटीक नतीजे देता है। इस अध्ययन के नतीजे Astronomy & Astrophysics journal में प्रकाशित हुए थे।

पृथ्वी की सूर्य से दूरी की तुलना में Proxima-b अपने तारे के 20 गुना करीब है। प्रॉक्सिमा सेंटॉरी एक कम-द्रव्यमान वाला लाल छोटा तारा है, लेकिन यह उसी तरह की ऊर्जा प्राप्त करता है जैसा पृथ्वी सूर्य से प्राप्त करती है।

Proxima-b अपने तारे के रहने योग्य क्षेत्र के भीतर स्थित है, जिसका अर्थ है कि ग्रह की सतह पर पानी और जीवन की संभावना हो सकती है। हालांकि, प्रॉक्सिमा सेंटॉरी एक सक्रिय तारा है जो ग्रह पर एक्स-रे किरणें फेंकता है, ये पृथ्वी को सूर्य से मिलने वाली किरणों से 400 गुना ज्यादा है। इससे ग्रह पर पानी और जीवन की संभावना बढ़ जाती है।

ESPRESSO का डेटा हमारे सौर मंडल में और भी ग्रहों के होने के संकेत देता है। हालांकि शोधकर्ता यह पता नहीं लगा सके कि इसका क्या कारण है।

By vandna

error: Content is protected !!