बरेली। बरेली जिले में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की गति थम नहीं रही है। बुधवार को शाम तक बरेली में 106 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक कुमार ने बताया कि आईवीआरआई से आई 285 लोगों की रिपोर्ट में एक जबकि 105 एंटीजन व ट्रू नॉट से पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा निजी लैब की रिपोर्ट आना बाकी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।