जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि तीन महीने पहले हुई संगठन की आपात कमेटी की बैठक के बाद से दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 1 करोड़ 75 लाख हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा भी तीन गुना बढ़कर 6 लाख 80 हजार तक पहुंच गया है। इसके साथ ही WHO के डायरेक्टर टेड्रोस गेब्रियेसस ने बताया कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए कई सारी वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में पहुंच चुकी हैं और हम सबको उम्मीद है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रभावशाली वैक्सीन तैयार कर ली जाएंगी।
WHO द्वारा गठित कोविड-19 संबंधी आपात कमेटी में 17 सदस्य और 12 सलाहकार हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि ये वैश्विक महामारी अभी भी अंतरराष्ट्रीय मामलों में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की श्रेणी में रखी जाएगी।
कई देशों ने इस खतरनाक वायरस को काबू करने के लिए सख्त लॉकडाउन का सहारा लिया और दो से तीन महीनों के लिए लगभग सभी क्षेत्रों में काम को बंद कर दिया लेकिन इससे इन देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा।
दूसरी ओर अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार सोमवार सुबह तक दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18002567 हो गए हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 687930 हो चुकी है। संक्रमण के मामले में दुनिया भर के देशों में पहले स्थान पर शक्तिशाली देश अमेरिका पूरी तरह से वायरस के चपेट में है। यहां संक्रमण के मामले 4665932 है और मरने वालों की संख्या 154804 है। अमेरिका के बाद कोरना का सबसे ज्यादा असर ब्राजील में हुआ है।