नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन बुधवार, 5 आगस्त 2020 को होना है। इससे पहले भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को सुबह 9 बजे शुरू हो गया। मंगलवार को निशान पूजन कर भगवान श्री राम के द्वार के रक्षक महावीर हनुमान से निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति भी ले ली गई। इसी के साथ राम मंदिर के नए मॉडल की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र साझा किए गए हैं। मंगलवार को ट्रस्ट ने इन तस्वीरों को जारी करते हुए लिखा, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा।’ ट्रस्ट ने कुल 8 तस्वीरें जारी की हैं। इनमें मंदिर के मॉडल के साथ ही मंदिर के अंदर और बाहर के स्वरूप की तस्वीरें हैं।”
पहले मॉडल में 2 गुंबद और शिखर बने थे। अब गुंबदों की संख्या 5 कर दी गई है। शिखर की ऊंचाई 161 फीट होगी जबकि पहले वाले मॉडल में मंदिर की ऊंचाई 128 फीट रखी गई थी। मंदिर के आधार को भी बढ़ा दिया गया है। राम मंदिर का निर्माण जिस दिन से शुरू होगा, उस दिन से करीब तीन या साढ़े तीन साल का वक्त इसे तैयार करने में लगेगा।