मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा काफी कम कीमत पर लान्च हो गई है। सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को फेविपिराविर 200 एमजी (Favipiravir 200mg) को फ्लूगार्ड ब्रैंड नाम से लान्च किया। इसकी कीमत 35 रुपये प्रति टेबलेट होगी।

फेविपिराविर हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना वायरस मरीजों के लिए देश में स्वीकृत एकमात्र ओरल एंटी-वायरल दवा है। सन फार्मा के भारतीय कारोबार के सीईओ कीर्ति गानोरकर ने मंगलवार को कहा, “देश में अब कोरोना वायरस के प्रतिदिन 50 हजार से अधिक केस आ रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को इलाज के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की सख्त आवश्यकता है।” 

उन्होंने एक बयान में कहा, “हम किफायती दर पर फ्लूगार्ड लॉन्च कर रहे हैं ताकि यह अधिक से अधिक मरीजों की पहुंच में हो, उन पर आर्थिक बोझ कम पड़े। यह महामारी के खिलाफ हमारे भारत की प्रतिक्रिया को हमारे समर्थन के तहत है। देशभर में कंपनी इस दवा को मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार और स्वास्थ्य समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी।” फ्लूगार्ड को इस सप्ताह बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

इससे पहले भारत में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने इस दवा को उतारा था। शुरुआत में कंपनी ने प्रति टैबलेट की कीमत 103 रुपये रखी थी लेकिन बाद में 27 प्रतिशत घटाकर 75 रुपये प्रति टेबलेट कर दी।

इस दवा की कीमत रूस में  600 रुपये प्रति टैबलेट, जापान में 378 रुपये, बांग्लादेश में 350 रुपये और चीन में 215 रुपये प्रति टेबलेट है।

error: Content is protected !!