अहमदाबाद। नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर गुरुवार तड़के आग लगने से 8 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। 35 से अधिक मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। इस अस्पताल को कोविड-19 (कोरोना वायरस) अस्पताल घोषित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मरीजों की मौत पर संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!