बरेली। बरेली में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को शाम तक 129 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आईवीआरआई से 565 सैंपलों की रिपोर्ट आयी है जिसमें 36 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा एंटीजेन की रिपोर्ट में 93 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी निजी लैब और ट्रू नॉट की जांच रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है। ये रिपोर्ट्स आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है।