लखनऊ। (Fight Against Corona Virus in Uttar Pradesh) बरेली, नोएडा और सहारनपुर का दो दिवसीय दौरा कर राजधानी लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 7 शहरों- लखनऊ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हिदायत दी कि बरेली और शामली में डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमणकी स्थिति और उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों को भी जिलों में सभी की सक्रियता परखने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति से ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। सभी को हमेशा फ्रंट फुट पर रहना होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के कर्मी अपने को संक्रमण से बचाते हुए काम करें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अभी रोजाना करीब सवा लाख कोविड-19 टेस्ट हो रहे हैं, समय के साथ इनको भी डेढ़ लाख तक करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31,18,567 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है। इसके साथ ही संदिग्धों को तत्काल क्वॉरंटीन करें। अस्पतालों में भर्ती की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए सभी जगह सीनियर डॉक्टर लगातार राउंड पर रहें।
सीएम ने कहा कि सभी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर को और प्रभावी बनाया जाए। इसके साथ ही साथ कोरोना से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध हो। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू के बेड की संख्या दोगुनी कर दी जाए। स्वास्थ्य विभाग सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू के बेड की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।