बरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने पुलिसकर्मियों को अनेकता में एकता और राष्ट्र सुरक्षा, प्रेम की शपथ दिलायी। यहां अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। साथ ही एडीजी ने लखनऊ से जारी सूची में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह व डिस्क वितरण की।
शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर एडीजी अविनाश चन्द्र ने कार्यालय में ध्वजारोहण कर सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी। इसके अलावा डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने भी अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। आरआई हरेन्द्रपाल की देख रेख में रखे गये कार्यक्रम में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन बरेली में ध्वजारोहण किया। साथ ही उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, अपर राज्य रेडियो अधिकारी लक्ष्मण सिंह समेत कई अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने पुलिस ऑफिस, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने कोतवाली समेत सभी सीओ और थानाध्यक्षों ने भी ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।
एडीजी ने पुलिस कर्मियों को भेंट किये प्रशंसा चिन्ह
ध्वजारोहण के बाद एडीजी अविनाश चन्द्र को डीजीपी उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम) एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दिया। इसके बाद लखनऊ से जारी सूची में शामिल पुलिस कर्मियों को एडीजी ने प्रशंसा चिंन्ह भेंट किये। इनमें डीजीपी यूपी का एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड), एसपी सिटी रविन्द्र कुमार को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री उत्कृष्टा पदक नवाबगंज इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह पचौरी, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एसआई जयपाल सिंह, एसआई धनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश पाल सिंह, एडीजी जोन कार्यालय के चालक प्रमोद कुमार को दिया गया है। इसके साथ ही सीओ मीरगंज कार्यालय के मुख्य आरक्षी महीपाल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है।