नई दिल्ली। (India is facing the risk of swine flu) कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत पर अब जानलेवा स्वाइन फ्लू (Swine flu/ H1N1) का खतरा मंडरा रहा है। देश में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 2,721 मामले सामने आए हैं जबकि सालभर में इसके संक्रमण की वजह से 44 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 31 जुलाई को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, “H1N1 के कम से कम 2,721 मामले दर्ज किए गए हैं और 44 लोगों की जान चली गई।”
देश के पांच राज्यों- कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से दर्ज किए गए हैं जहां 458 लोग स्वाइन फ्लू का शिकार हुए हैं। तेलंगाना में 443, दिल्ली में 412, तमिलनाडु में 253 और उत्तर प्रदेश में 251 लोगों को सावाइन फ्लू ने अपना शिकार बनाया है।
सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत के साथ सुअरों में इस फ्लू का असर देखने को मिला था। इसके बाद यह मनुष्य में भी यह फैल गया। इसमें इंसान को होने वाले सीजनल फ्लू जैसे लक्षण- बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और ठंड लगना शामिल हैं।