नई दिल्लीः वित्त मंत्री को तौर पर पना पहरा बजट (बहीखाता) करते हुए निर्मला सीतारमण ने उद्योग-एमएसएमई सेक्टर को भी बड़ी राहत देने का ऐलान किया और एमएसएमई को कर्ज में 2 प्रतिशत छूट के लिए 350 करोड़ रुपये के आवंटन की जानकारी दी। साथ उन्होंने रोजगार बढ़ाने के लिए बीमा में 100 फीसदी एफडीआई और मीडिया में विदेश निवेश की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया।

बजट भाषण की खास बातें

उद्योग जगत

-एमएसएमई को कर्ज में 2 प्रतिशत छूट के लिए 350 करोड़ रुपये का आवंटन
-छोटे कारोबारियों को 59 मिनट में मिलेगा लोन

-एमएलएमई के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनेगा
-1.5 करोड़ टर्नओवर वाले खुदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर विचार, बैंक खाते-आधार से मिलेगी पेंशन

उपभोक्ता

-वन नेशन, वन ग्रिड योजना का ऐलान, सभी राज्यों को ग्रिड से बिजली मिलेगी, -बिजली बिल में कमी लाने पर भी विचार
-आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा
-ई-वाहनों की बैटरी चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगे

एफडीआई

बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निनेश होगा
-सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई सीमा बढ़ी
-मोस्ट फेवरिट एफडीआई देश बनाने पर जोर
-मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी
 

error: Content is protected !!