सिरौली (आंवला)। सिरौली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में अपने-अपने इलाके में विकास कार्य ना होने को लेकर सभासदों का गुस्सा बुरी तरह फूटा। उन्होंने हंगामा कर बैठक का बहिष्कार किया और ईओ को बहिष्कार की लिखित शिकायत कर उसे रजिस्टर में चस्पा करा दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष परवीन फातमा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में भाजपा सभासद यशु गुप्ता ने आरोप लगाया कि हर बार बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभासदों से रजिस्टर में काम लिखवा लिये जाते है पर जब कार्ययोजना बनती है तब अध्यक्ष सबको नजरअंदाज कर अपने हिसाब से और मनमानी करते हुए काम कराती हैं। उनके इस रवैये के कारण सभासदों में नाराजगी है जिसके चलते उनको बहिष्कार का निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।
विकास कार्यों में पक्षपात के आरोपों का जवाब देते हुए अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बताया कि सभासदों ने विकास कार्य ना होने के जो आरोप लगाए हैं, वैसा है नहीं। यह जरूर है कि जिन वार्डों में नई बस्तियां बड़ी हैं वहां काम ज्यादा बड़े हुए हैं।
बैठक का बहिष्कार करने वालो में सभासदों में बाबू खां, भाजपा सभासद यशु गुप्ता, रुचि चौहान,आदिल हुसैन, निराले खां,तारिक हुसैन,मुस्लिम मलिक, अरूज़ बी,आसमां बी,रामसुंहरी,नितिन पांडेय,नामित अतुल गुप्ता, पुनीत गुप्ता और संजय सक्सेना शामिल थे।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
भमोरा (आंवला)। फरीदपुर निवासी आजाद पुत्र अलाउद्दीन दो महिलाओ के साथ फरीदपुर से आंवला रिश्तेदारी में जा रहे थे। बरेली-बदायूं मार्ग पर रम्पुरा मोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों महिलाएं बाल-बाल बचीं। सूचना पर भमोरा थाना पुलिस ने बस और मोटरसाइकिल के कब्जे में लेकर आजाद को निजी अस्पताल भेजा।