लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (UP BEd JEE Result 2020) के परिणाम (Result) 5 सितंबर 2020 को जारी किए जाएंगे। परिमाणों की घोषणा लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर की जाएगी। परीक्षाफल जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा जिसका शेड्यूल भी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
यह प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी जिसके लिए प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3,57,064 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह परीक्षा कई बार टाली गई। सबसे पहले यह प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को होनी थी। लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 14 जून को संभावित तिथि जारी की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे 19 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया था। इस दिन भी परीक्षा को टालना पड़ा। अंततः 9 अगस्त 2020 को परीक्षा आयोजित हुई थी।