नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से 3.4 गुनी ज्यादा है जबकि रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 24 लाख से अधिक है। कुल मामलों के 22.2 प्रतिशत केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। अब तक 3 करोड़ 60 लाख टेस्‍ट हो चुके हैं। मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी दी।

राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.58 फीसदी है जो दुनिया में सबसे कम में से एक है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है। कुल एक्टिव मामलों में से कुल 2.70 प्रतिशत मामले ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक्टिव मामलों में से 1.92 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू  में है और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अभी तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें 69 फीसदी पुरुष और 31 फीसदी महलाएं हैं। 36 फीसदी 45-60 आयु के और 51 फीसदी 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर के सीरो सर्वे के प्रकाशन का काम चल रहा है। यह इस सप्ताह इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हो सकता है। इसकी समीक्षा की जा चुकी है।

error: Content is protected !!