जम्मू। (Terrorists wanted to do another attack like Pulwama) पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर उसी अंदाज में एक और हमला करवाने की फिराक में था लेकिन भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद दहशत के मारे साजिश पर आगे का काम रोक दिया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वार पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में मंगलवार को यहां विशेष अदालत में दाखिल आरोप-पत्र (charge sheet) में इसकी जानकारी दी गई है। 13,500 पन्नों के इस आरोप-पत्र में आत्मघाती हमले की हर गुत्थी सुलझाई गई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
आरोप-पत्र में कहा गया है कि पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद ऐसे ही एक और हमले को अंजाम देने की पूरी तैयारी थी। कार की व्यवस्था कर ली गई थी और फिदायीन तैयार थे लेकिन इसी बीच भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ट्रेनिंग सेंटर पर बम बरसा दिए। इससे आतंकवादी संगठनों में घबराहट फैल गई। भारत की आक्रामकता और पाकिस्तान पर पड़े अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से दूसरे हमले को रोका गया। चार्जशीट में दिए गए सबूतों के बारे में बताते हुए एक सूत्र ने बताया कि मसूद अजहर ने तुरंत उमर फारूख को मैसेज किया और दूसरे हमले को रोकने को कहा। उमर फारूख मसूद अजहर का भतीजा और IC-814 हाइजैकिंग में शामिल रहे इब्राहिम अतहर का बेटा है। फारूख मसूद पुलवामा हमले के डेढ़ महीने बाद ही एनकाउंटर में मारा गया था।
आरोप पत्र में मसूद अजहर के अलावा अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए 7 आतंकवादियों और 4 भगोड़ों का नाम शामिल है। इनमें से 2 भगोड़े अब भी जम्मू-कश्मीर में छिपे हुए हैं जिनमें एक स्थानीय निवासी और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है। आरोप पत्र में मसूद अजहर के दो संबंधियों अब्दुल रऊफ और अम्मार अल्वी के नाम मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में दर्ज हैं।
अधिकारियों ने कहा कि एनआईए ने इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आतंकवादियों और उनसे सहानुभूति रखने वालों के बयानों की मदद से इस ”पेचीदा मामले” की गुत्थी सुलझाई है। आरोप पत्र में आत्मघाती बम हमलावर आदिल डार को शरण देने और उसका अंतिम वीडियो बनाने के आरोप में पुलवामा से गिरफ्तार किये गए लोगों को नामजद किया गया है। डार ने पिछले साल 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा के निकट लगभग 200 किलो विस्फोटक से भरे वाहन से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी।
आरोप पत्र में कहा गया है कि आदिल अहमद डार विस्फोटक से लदी वह कार चला रहा था। उसने बिलाल अहमद कूचे द्वारा खरीदे गए हाइटेक फोन से पुलवामा में शाकिर बशीर के घर पर अपना आखिरी वीडियो बनाया था। डार मर चुका है जबकि बशीर और कूचे को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप-पत्र में कहा गया है कि पहले वह कार बशीर चला रहा था पर बाद में उसने कार डार को दे दी जिसने उसे सीआरपीएफ के काफिले में घुसा दिया। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “यह हमारी लिये काफी पेचीदा मामला था। कई दिक्कतें आईं, लेकिन उन्हें दूर कर अदालत में संदेह से परे सारे सबूत पेश किए गए।”
एक अधिकारी के अनुसार, सबसे पहली चुनौती उस कार के मालिक का पता लगाना था जिसका इस्तेमाल डार ने हमले को अंजाम देने के लिये किया था। उस कार का कुछ बाकी नहीं बचा था। लेकिन, फॉरेंसिक पद्धतियों और कड़ी मेहनत से की गई जांच की मदद से धमाके के बाद चकनाचूर हुई कार के सीरियल नंबर का पता लगाया गया और कुछ ही समय में इसके पहले और अंतिम मालिक का पता लगा लिया गया।
हालांकि कार का अंतिम मालिक अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहना वाला सज्जाद भट्ट (आरोप पत्र में नामजद) 14 फरवरी को हमले से कुछ घंटे पहले भागकर जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था। वह पिछले साल जून में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया। एक अधिकारी ने बताया, “यह तो स्पष्ट था कि आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार था लेकिन इसे सबूतों के साथ सिद्ध किया जाना था। इसके लिए विभिन्न जगहों से मानव अवशेषों को इकट्ठा कर डीएनए का पता लगाने भेजा गया।”
उन्होंने कहा, “आत्मघाती हमलावार की पहचान कर ली गई और कार के टुकड़ों से लिये गए डीएनए नमूनों का हमलावर के पिता के डीएनए से मिलान हो जाने के बाद इसकी पुष्टि भी हो गई।” उन्होंने आगे कहा कि अन्य साजिशकर्ताओं मुदस्सिर खान, कारी मुफ्ती यासिर और कामरान की भूमिका भी सामने आ गई है लेकिन वे सभी सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
खान की मौत पिछले साल 10 मार्च, कामरान की 29 मार्च और सज्जाद भट की मौत 18 जून को हो चुकी है जबकि कारी यासेर को इस साल 25 जून को मुठभेड़ में मार गिराया गया। जेईएम के प्रवक्ता मोहम्मद हसन के उस वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया जिसमें वह दावा करता है कि हमले के लिए उसका संगठन जिम्मेदार है। इसका आईपीएस एड्रेस खंगालने पर पता चला कि वह कंप्यूटर पाकिस्तान में हैं।