नई दिल्ली। संसद भवन के पास विजय चौक पर संदिग्ध हालात में घूम रहे एक व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force)  ने दबोच लिया। बुधवार को पकड़े गए इस युवक ने पूछताछ के दौरान अलग-अलग बयान दिए जिससे शक और गहरा गया। इस पर उसे संसद मार्ग थाने ले जाया गया जहां उससे नए सिरे से पूछताछ चल रही है। अन्य जांच एंजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

इस व्यक्ति के पास कोडवर्ड लिखा एक कागज, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम अलग-अलग दर्ज है। ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम फिरदौस दर्ज है जबकि आधार कार्ड में मंजूर अहमद अहंगेर है। कश्मीर के बडगाम जिसे के बीरवाह के रथसून के रहने वाले इस व्यक्ति के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है।  

सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में यह व्यक्ति कई बार अपनी बातों से पलटा। इस पर फौरन पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई। पहले उसने बताया कि वह वर्ष 2016 में घूमने के लिए दिल्ली आ चुका था। फिर बोला वह लॉकडाउन में दिल्ली आया था और तभी से यहीं पर है। उसने पहले जामिया, फिर निजामुद्दीन और इसके बाद जामा मस्जिद इलाके में रहने की जानकारी दी।

error: Content is protected !!