नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए  आयकर रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब आधार कार्ड के जरिए भी आयकर भरा जा सकता है। इस समय देश के लगभग 100 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। ऐसे में वित्त मंत्री की ये घोषणा सरकार को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में मदद करेगी क्योंकि छोटे शहरों में रहने वाले कई लोग या कारोबारी ऐसे भी हैं जिनके पास पैन कार्ड न होने की वजह से वे आयकर रिटर्न नहीं भर पाते हैं।