लखनऊ। (NEET-JEE 2020) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नीट(NEET) और जेईई (JEE) के आयोजन का विपक्षी दलों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता यहां राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। वहां तैनात पुलिस फोर्स ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका। सपाइयों के दबाव बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। और राजभवन के पास भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
समाजवादी पार्टी मांग कर रही है मौजूदा हालातो को देखते हुए प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए।