नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार पर फेसबुक ने बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक ने पाकिस्तान से संचालित 453 फेसबुक अकाउंट्स, 103 फेसबुक पेज, 78 ग्रुप्स और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को निलंबित (suspended) कर दिया जो फेक न्यूज और भारत विरोधी प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इन फेसबुक अकाउंट्स और ग्रुप्स के बारे में चिट्ठी लिखी थी। सूत्रों के अनुसार, ये अकाउंट्स, ग्रुप्स और पेज न केवल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे बल्कि घृणास्पद पोस्ट (Hateful post) कर एक खास धर्म/समुदाय के लोगों को बहुसंख्यक समाज के लोगों के खिलाफ भड़काने का प्रयास भी कर रहे थे।