बरेली। केसर वाटिका, कर्मचारी नगर में सुर झन्कार म्यूजिक एकेडमी के शुभारंभ पर सुर-लहरियों की झंकार से वातावरण गुंजायमान हो गया। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि यहां संगीत गुरु प्रसनजीत बनर्जी  द्वारा गायन-वादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गिटार, वायलिन, मैन्डोलिन की बोर्ड, ukelele, हारमोनियम आदि की क्लासेज का संचालन कर प्रशिक्षुओं को गीत-संगीत की बारीकियों और तकनीकी पक्ष की जानकारी दी जाएगी।

सुर झन्कार म्यूजिक एकेडमी के प्रमुख सहयोगी डॉ दिनेश विश्वास ने बताया कि उनके संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से और गुरु प्रसनजीत बनर्जी से संगीत की शिक्षा प्राप्त सुयोग्य युवा मायानगरी मुंबई में अपना सफल सफर तय कर रहे हैं। गुरुजी इस सफर को और आगे बढ़ाते हुए संगीत की सेवा करना जारी रखना चाहते हैं।  

One thought on “बरेली : कर्मचारी नगर में सुर झन्कार म्यूजिक एकेडमी का शुभारंभ”
  1. वाह बहुत ही सुंदर लाजवाब बेहतरीन हम भी अतिशीघ्र इस एकेडमी को ज्वाइन करेंगे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!