भुवनेश्वर। सोशल साइट्स पर घृणास्पद पोस्ट (Hateful post) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने ओडिशा में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया में कथित रूप से घृणा संदेश पोस्ट कर रहा था। कटक जिले में पुलिस के हत्थे चढ़े 42 साल के इस व्यक्ति पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी और योगी के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट करने का आरोप है।

उत्तर प्रदेश के कुसुंबी गांव के रहने वाले इस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कटक (सदर) के पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर बनोठ ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां की स्थानीय पुलिस से मदद मांगी थी। हमारे पुलिसकर्मियों ने आरोपित को पकड़ने में आवश्यक सहयोग दिया।”  उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ सिंहबली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ओडिशा के सालीपुर में छोटा-मोटा कारोबार करने वाले इस व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

 
error: Content is protected !!