पटना। भ्रष्टाचार और मानहानि के विभिन्न मामलों में अदालती प्रक्रिया में उलझे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शनिवार को मानहानि के एक और मामले में जमानत मिल गई। राहुल गांधी यहां दीवानी न्यायालय में पेश हुए। अदालत ने उन्हें 10-10 हजार रुपयों के दो निजी मुचलके पर जमानत दे दी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मुकदमा दायर किया है।
जमानत मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से कहा कि उनकी लड़ाई संविधान बचाने की है। भाजपा और आरएसएस उन्हें तंग कर रहे हैं। ये संविधान बचाने की लड़ाई है। इसके लिए जहां-जहां जाना पड़ेगा, वह जायेंगे।
पटना पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ”मैं पटना की दीवानी अदालत में दिन में दो बजे पेश होऊंगा। आरएसएस-भाजपा में मेरे राजनीतिक विरोधियों की ओर से मुझे परेशान करने और धमकाने के लिए दायर किया गया यह एक और मामला है। सत्यमेव जयते।”
गौरतलब है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने बीते 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी उपनाम वाले लोगों का उपहास उड़ाया गया है। उनके नाम में भी मोदी उपनाम है। उनका भी लोगों ने उपहास उड़ाया है। इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इसी आरोप का पटना के तत्कालीन मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल करने के लिए इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुंजन कुमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।