लखनऊ। (UP BEd Entrance Exam Result 2020) लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 9 अगस्त 2020 को आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। राज्य समन्वयक प्रो अमिता बाजपेयी ने कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को रिजल्ट सौंप दिया है।
प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है। राज्य समन्वयक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 3,57,701 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 74,203 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल पाँच अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गए। इनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है।3,56,946 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में सम्मिलित हुए जिनका परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ऑफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित विवरण वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के अनुसार किया जाएगा। किसी भी दशा में, किसी भी स्तर पर, विषय-वर्ग परिवर्तन संभव नहीं होगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन और संक्रमण के बढ़े हुए मामले को देखते हुए इस परीक्षा को तीन बार स्थगित किया गया था। आखिरकार 9 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों सहित अभिभावकों ने विरोध भी किया था।