नई दिल्ली। (BMC Raids Kangana Ranaut’s Mumbai Office) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत और शिव सेना सांसद संजय राउत के बीच चल रही ज़ुबानी जंग के बीच सोमवार को जो कुछ हुआ वह किसी फिल्म की पटकथा जैसा है। इधर हिमाचल प्रदेश सरकार की संस्तुति पर कंगना रनोत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया, उधर मुंबई में कंगना की प्रोडक्शन कम्पनी के कार्यालय पर बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन यानी बीएमसी (BMC) ने छापा मार दिया। बीएमसी के अधिकारी कंगना के दफ़्तर में गैरकानूनी निर्माण की जांच कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी काम नहीं किया है।
कंगना ने ट्विटर के माध्यम से छापेमारी की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा, “यह मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था, मैं जब फ़िल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना ख़ुद का कार्यालय हो। मगर लगता है, यह सपना टूटने का वक़्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।”
कंगना ने आगे लिखा, “उन्होंने जबरन मेरे कार्यालय पर कब्ज़ा कर लिया है। नापजोख कर रहे हैं। जब मेरे पड़ोसियों ने विरोध किया तो उन्हें भी धमका रहे हैं। उनकी भाषा कुछ इस तरह थी- वो जो मैडम है, उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे बताया गया है कि कल मेरी प्रॉपर्टी को गिराया जाएगा।”
कंगना ने आगे कहा, “मेरे पास सारे कागज़ात हैं। बीएमसी की अनुमतियां हैं। मेरी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है। अवैध निर्माण दिखाने के लिए बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान के साथ नोटिस भेजना चाहिए। आज उन्होंने बिना पूर्व सूचना के मेरी जगह पर छापा मारा है, कल को इसे गिरा भी देंगे।”
कंगना ने ट्वीट्स के साथ वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बीएमसी के लोग जांच-पड़ताल करते नज़र आ रहे हैं।
48 करोड़ रुपये का है कंगना रनोत का ऑफ़िस
कंगना रनोत ने इसी साल जनवरी में मुंबई के पॉश पाली हिल इलाक़े में अपने शानदार कार्यालय की शुरुआत की थी। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना के कार्यालय की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है। पाली हिल में बंगला नंबर 5 को कार्यालय में तब्दील किया गया है। अपने सपनों के स्टूडियो और कार्यालय बनाने के लिए कंगना ने काफ़ी मेहनत की है। इसका इंटीरियर डिज़ाइनर शबनम गुप्ता ने बनाया था। इसकी झलक एक मैगज़ीन के फोटोशूट के ज़रिए बाहर आयी थी।
कई कारणों से सुर्खियों में है बॉलीवुड अभिनेत्री
कंगना रनोत इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत मामलेको लेकर काफ़ी मुखर रही हैं। कंगना ने सुशांत की मौत के लिए नेपोटिज़्म और कथित बॉलीवुड माफ़िया की दादागीरी को ज़िम्मेदार ठहराया था। इस केस में ड्रग्स एंगल निकलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया में कुछ बॉलीवुड स्टार्स को अपना ब्लड टेस्ट करवाने के लिए भी कहा।