नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच लड़ाई अब आर-पार की हो गई है। शिवसेना के प्रभुत्व वाले म्युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (प्रचलित नाम बीएमसी) ने कंगना रनौत के बांद्रा के पाली हिल में बने मणिकर्णिका प्रोडक्शन हाउस के बाहर “स्टॉप वर्क” नोटिस चिपका दिया है। बीएमसी का कहना है कि कंगना रनौत का यह कार्यालय अवैध तरीके से बनाया गया है। बीएमसी सूत्र के मुताबिक, टीम कुछ दिन में रिपोर्ट तैयार कर लेगी जिसके हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा।
बीएमसी ने कंगना के कार्यालय के बाहर चिपकाए नोटिस में लिखा है कि 24 घंटे के अंदर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं वरना जरूरी कार्रवाई की जाएगी। कंगना का आरोप है कि बीएमसी की यह कार्रवाई शिवसेना के दबाव में की जा रही है। उन्होंने कहा, “कार्यालय के सभी दस्तावेज मेरे पास हैं, जिन्हें जाकर उनके सामने पेश करूंगी।” गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खासमकाश राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
दरअसल, कंगना के कार्यालय के अंदर रेनोवेशन का कुछ काम चल रहा है जिसे बीएमसी ने अवैध बताया है। उसका कहना है कि कंगना के कार्यालय में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है। बालकनी एरिया को कमरे की तरह इस्तेमाल किया गया है जो कार्यालय निर्माण के नियमों का उल्लंघन है। कार्यालय हमारे दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है।
कंगना के दफ्तर में बीएमसी ने गिनाए ये अवैध निर्माण
– ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को अवैध तरीके से ऑफिस केबिन बना दिया गया है।
– ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर रूम में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है।
– अवैध निर्माण कर सीढियों के बगल में, स्टोर रूम में और पार्किंग में टॉयलेट बनाए गए हैं।
– ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री का निर्माण भी अवैध है।
– फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टिशन कर अवैध तरीके से कमरा और केबिन बनया गया है।
– फर्स्ट फ्लोर पर चौक एरिया में टॉयलेट का निर्माण भी अवैध है।
– फर्स्ट फ्लोर पर अवैध तरीके से आगे की ओर एक स्लैब का निर्माण किया गया है।
– सेकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की दिशा और जगह बदली गई है।
– सेकेंड फ्लोर पर बालकनी को बैठने की जगह में शामिल कर लिया गया है। पार्टिशन की दीवार तोड़ी गई हैं।
संजय राउत और अनिल देशमुख ने दी थी कंगना को धमकी
गौरतलब है कि संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कंगना रनौत को मुंबई नहीं रहने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कंगना रनौत ने संजय राउत और अनिल देशमुख को 9 सितंबर को मुंबई आने की चुनौती दी थी। केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसके तुरंत बाद ही बीएमसी का दस्ता कंगना के कार्यालय पहुंच गया था।
कंगना को बीएमसी करेगा क्वॉरंटीन
कंगना रनौत ने बीते दिनों 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी। खबर यह भी थी कि कंगना अगर 7 दिन से ज्यादा दिन के लिए मुंबई आईं तो बीएमसी उनको क्वॉरंटीन कर देगा।