प्रेमिका, नैनीताल, गुरुग्राम, मिला बरेली के युवक का कंकाल, #BareillyCrime, #Crime

गोंडा (उत्तर प्रदेश) नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज मुहल्ले में सूखे कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए उतरे 5 लोगों का जहरीली गैस की वजह से दम घुट गया। सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने दो घंटे तक प्रयास कर शवों को बाहर निकाला।

मुहल्ले में स्थित कुएं में मंगलवार दोपहर बाद एक बछड़ा गिर गया था। उसे गिरता देख लोग उसे बचाने के लिए जुट गए। बछड़ा को निकालने के लिए एक के बाद एक 5 लोग कुएं में उतरे। लेकिन, इसके बाद कोई भी बाहर नहीं निकला। यह जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगं की मानें तो कुएं में पानी नहीं था। इस कारण उसमें से जहरीली गैस निकल रही थी और बछड़ा व पांचों लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कुछ ही देऱ में पुलिसकर्मी और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया।

अग्निशमन विभाग और नगर पालिका की गाड़ियों से कुएं में पानी भरवाया कर उसमें फंसे लोगों को निकाला गया। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में कोतवाली नगर के महाराजगंज निवासी वैभव (18), दिनेश उर्फ छोटू (30), रविशंकर उर्फ रिंकू (36), विष्णु दयाल (35) और कोतवाली देहात के भदुआ तरहर निवासी मन्नू सैनी (35) शामिल हैं।

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने इस घटना में 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

error: Content is protected !!