भाजपा सांसद की मौजूदगी में उनके गुर्गों की गुंडईभाजपा सांसद की मौजूदगी में उनके गुर्गों की गुंडई।

लखनऊ। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में विधायकों द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई मारपीट और सरकारी अधिकारियों को अपमानित करने की घटनाओं की गूंज अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब एक सांसद के समर्थकों द्वारा उनकी मौ   जूदगी में सरेआम गुंडई करने का मामला सामने आया। सत्ता और शक्ति मिलते ही कुछ नेता किस हद तक “बौरा” जाते हैं, इसको दर्शाती यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

यह घटना आगरा में इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर तब हुई जब इटावा के भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के  काफिले को रोका गया। देखते ही देखते ही मामला इतना बढ़ा कि टोलकर्मियों से मारपीट करने के साथ ही फायरिंग भी हुई। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। टोल इंचार्ज ने सांसद राम शंकर कठेरिया के खिलाफ थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, सांसद रामशंकर कठेरिया नई दिल्ली से लौट रहे थे। तहरीर के अनुसार सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार तड़के 3.45 बजे टोल पर पहुंचा। टोलकर्मियों का कहना है कि सांसद के काफिले में पांच गाड़ियां थीं। सांसद समर्थक एक साथ सभी वाहन निकालना चाहते थे जबकि उन्होंने कहा था कि एक-एक करके वाहन निकाले जाएं। इस बात पर सांसद और उनके समर्थक गुस्सा हो गए और मारपीट की। आरोप है कि विरोध करने पर सांसद कठोरिया के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग भी की। एक टोल कर्मचारी के अनुसार मारपीट में उसके तीन  साथी घायल हुए हैं।

error: Content is protected !!