कंगना रनौत,kangana ranaut,Shiv Sena,शिवसेना

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले और आफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कंगना ने कहा, ‘कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है।

उद्धव ठाकरे पर कंगना का सीधा हमला, कहा-आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा

‘मुंबई पहुंचते ही कंगना ने उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधते हुए चुनौती दी है. ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कंगना ने कहा है, ‘ आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहियां है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और ऐसा करके तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, लेकिन आज मैंने वो महसूस किया है. आज मैं देश को वचन देती हूं, कि मैं अयोध्या-कश्मीर पर एक फिल्म बनाऊंगी, और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ धोखा तो होगा. लेकिन ये मेरे साथ हुआ है..इसके कुछ मतलब हैं..इसके कुद मायने हैं. ये क्रुरता है आतंक है जो मेरे साथ हुई है.’

By vandna

error: Content is protected !!