बरेली। नीट (NEET) की परीक्षा 13 सितम्बर को 32 केंद्रों पर होनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नीट परीक्षा में एसआरएमएस (SRMS) इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा केन्द्र के अभ्यार्थियों को दो केन्द्रों पर विभाजित कर दिया गया है। अब इन परीक्षार्थियों को अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
नयी व्यवस्था के अनुसार अनुक्रमांक (रोल नम्बर) 4403001001 से 4403001480 तक के परीक्षार्थी एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में ही परीक्षा देंगे। रोल नंबर 4403031001 से 4403031480 तक के अभ्यार्थियों को राधा माधव स्कूल बीसलपुर रोड पर परीक्षा देने जाना होगा।
नीट के सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्र ने बताया कि यह परिवर्तन कोविड-19 की वजह से परीक्षार्थियों की संख्या को कम करके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए किया गया है। इन परीक्षार्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को 32 केंद्रों पर होनी है।