लखनऊ।  (UP Coronavirus Outbreak in Cabinet) मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद पर “कोरोना वायरस का हमला” जारी है। उत्तर प्रदेश के कारागार तथा लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनसे पहले 18 मंत्रियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जिनमें दो की मृत्य भी हो चुकी है।

जय कुमार सिंह जैकी योगी आदित्यनाथ सरकार में अपना दल कोटे से मंत्री हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी शेयर की। जय कुमार सिंह जैकी फतेहपुर के जहानाबाद से अपना दल के विधायक हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर गुरुवार को मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है  आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें।”

जैकी से पहले प्रदेश सरकार के 18 मंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दो बार संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिद्धार्थनाथ सिंह, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख भी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!