नई दिल्ली। (Coronavirus Outbreak in Parliament) संसद के मानसून सत्र में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है। आज सोमवार को सत्र का पहला दिन है और भाजपा की लोकसभा सदस्य मीनाक्षी लेखी एवं प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सहित 17 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा के कुल 12 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शिवसेना, डीएमके और वाईआरएससी  के भी सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मानसून सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया था। समाचार लिखे जाने तक इनमें से 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस टेस्ट का इंतजाम 13 और 14 अगस्त को संसद परिसर में ही किया गया था। सांसदों एवं कर्मचारियों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है।

कोरोना वायरस  संकट के बीच इस बार के मानसून सत्र में ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए गए थे। आज से ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, जो कि 18 दिनों तक चलेगा। 

ये सांसद पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित

मीनाक्षी लेखी (भाजपा), प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (भाजपा), सत्यपाल सिंह (भाजपा), सुखबीर सिंह (भाजपा), सुकांता मजूमदार (भाजपा), अनंत हेगड़े (भाजपा), जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (भाजपा), रामशंकर कठेरिया (भाजपा), प्रताप राव पाटिल (भाजपा), विद्युत बरन महतो (भाजपा), प्रधान बरुआ (भाजपा), रोडमल नागर (भाजपा) हनुमान बेनीवाल (आरएलपी), जी माधवी (वाईआरएससी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना), एन रेडेप्पा (वाईआरएससी), और सेल्वम जी (डीएमके)।

error: Content is protected !!