बरेली। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हिंदी विश्व-भाषा बनेगी। वह हिंदी दिवस पर रामपुर गार्डन में सी.ए. अनिल चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अनिल चौधरी की पुस्तक प्रेरक बाल कथाएं का विमोचन करने के साथ ही हिंदी सेवियों को उनकी हिंदी में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मधु वर्मा द्वार प्रस्तुत मां शारदे की वंदना से हुआ। इंद्र देव त्रिवेदी ने हिंदी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हिंदी में विशेष उपलब्धियों के लिए सरला चौधरी, मीरा मोहन, निर्भय सक्सेना, मधु वर्मा और अनिल चौधरी को उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी, सुधीर मोहन, डॉ. अतुल वर्मा, अभय भटनागर और सुधीर मोहन ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने की। वाराणसी की संस्था का शब्दश्री सम्मान मिलने पर डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा का अभिनंदन भी किया गया। महासचिव अभय सिंह भटनागर ने आभार ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!