World Cup 2019, लीड्स के हेडिंग्ले मैदान, भारत और श्रीलंका मैच,

नई दिल्ली। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर World Cup 2019 का 44वें मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बना लिए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 111 रन केएल राहुल ने बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 103 रन। विराट कोहली ने 34 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा, कसुन रजिथा और इसुरू उदाना ने एक-एक विकेट लिया।

भारत की पारी रोहित और राहुल का शतक

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 103, केएल राहुल ने 111 रन की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 34 नॉट आउट, हार्दिक पांड्या ने नॉट आउट 7 रन बनाए और रिषभ पंत ने 4 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलिंगा को एक रजिथा को एक और इसुरु उडाना को एक विकेट मिला।

श्रीलंका की बल्लेबाजी, एंजलो मैथ्यूज का शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय श्रीलंका की टीम 11.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 55 पर जूझ रही थी। इसके बाद थिरिमाने और मैथ्यूज ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 124 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मैथ्यूज ने 113 रन बनाए। थिरिमाने ने 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा कुशल मेंडिस 3 रन, कुशल परेरा 18 रन, दिमुथ करुणारत्ने 10 रन , अविश्का फर्नांन्डो ने 20 रन, तिसारा परेरा 2 रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डि सिल्वा 29 और इसुरु उडाना 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट लिए।

भारतीय टीम में दो बदलाव

टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। युजवेंद्र चहल और मो. शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में रवींद्र जडेजा और और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका ने किया एक बदलाव

भारत के खिलाफ इस मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। वेंडरसे की जगह थिसारा परेरा ने अंतिम ग्यारह में जगह बनाई है।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने, कुशल परेरा, अविश्का फर्नांन्डो, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, कसुन रजिथा, लसिथ मलिंगा।

44वें ओवर में हार्दिक ने विनिंग शॉट लगाकर टीम इंडिया की जीत पूरी की

41वें ओवर में मलिंगा ने राहुल से दौ चौके खाने के बाद विकेट के पीछे कुसल परेरा के हाथों लपकावाया। केएल राहुल 111 रन बनाकर आउट हुए। 42वें ओवर में उदाना पंत ने चौका लगाया और टीम इंडिया के 250 रन पूरे किए। लेकिन वे ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पंत को अंपायर का निर्णय भी न बचा सका वे रीव्यू में आउट करार दिए गए। पंत ने चार रन बनाए।
43वें ओवर में मलिंगा ने चौके के साथ 10 रन दिए। इसके बाद 44वें ओवर में हार्दिक ने विनिंग शॉट लगाकर टीम इंडिया की जीत पूरी की। विराट कोहली- 34 रन. हार्दिक पांड्य- 7 रन।

By vandna