बरेली। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश के सभी श्रमजीवी पत्रकारों को पेंशन एवं बीमा योजना का लाभ अतिशीघ्र दिये जाने की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई, लोहिया इंस्टीट्यूट और केजीएमसी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के सभी पत्रकारों और उनके परिवारीजनों को निःशुल्क इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पत्रकारों की आवासीय समस्या के समाधान के लिए विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद और नगर निगमों की योजनाओं में आसान किस्तों में प्राथमिकता के साथ भवन या भूखंड उपलब्ध कराने के लिए शासनादेश भी जारी किया जाए।

पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए “पत्रकार सुरक्षा कानून” बनाने की प्रक्रिया भी शुरू करानी चाहिए ।

पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रदेश सरकार को सुविधाएं उपलब्ध कराने में मान्यता का कोई मापदंड निर्धारित नहीं करना चाहिए। राज्य स्तर,  जिला स्तर एवं तहसील स्तर के पत्रकारों को समान रूप से सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

error: Content is protected !!